कवलपुर चौक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मुखिया बेबी आलम ने बुधवार को फीता काटकर किया। जोखु साह के घर में इंडस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है। उद्घाटन के मौके पर मुखिया बेबी आलम ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी। बैंक से पैसे निकासी करने और डिपोजिट करने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। जमा और निकासी का काम इसी ग्राहक सेवा केंद्र में होगा। इससे समय की बचत भी होगी। वहीं सीएसपी संचालक बिरजू कुमार ने बताया कि एसबीआई, सीबीआई, एक्सिस बैंक के अलावा सभी बैंकों के खाता धारक यहां से पैसे की निकासी कर सकते हैं। एक लाख रुपए तक की जमा-निकासी पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। मौके पर नवाबुल आलम लाल, रुपेश कुमार, मजीद अंसारी, नागेंद्र कुमार, जहांगीर आलम, विनय कुमार, जोसीम आलम, शकील अहमद, क्यामुद्दीन आलम, मेराज आलम, गुड्डू आलम, परवेज आलम, स्कूल आलम, अंसारी आलम, मुनीर आलम, पार्क आजम व कारी साहेब आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.