मोतिहारी में मैट्रिक एग्जाम के पहले दिन वायरल हुआ गणित का क्वेश्चन पेपर सही पाया गया है। पेपर वायरल होने के बाद पूर्वी चंपारण के DM शीर्षत कपिल अशोक ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। जांच में पता चला है कि वायरल हुए सभी प्रश्न आज के पेपर में पूछे गए थे। DM ने अब पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जांच टीम में शामिल SDM ने कहा कि 100 में से 16 क्वेश्चन वायरल हुए थे। जो जांच में सही मिले हैं। अब साइबर सेल की टीम यह जांच करेगी कि इन्हें कहां से वायरल किया गया था। उन्होंने कहा कि सभी स्टूडेंट्स को सुबह 8:30 में सेंटर के अंदर प्रवेश करा दिया गया था। क्वेश्चन पेपर उसके बाद ही वायरल हुए हैं।
बता दें कि बिहार में गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। सरकार नकल रहित परीक्षा कराने का दावा कर रही है। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी बीच आज पहले ही दिन मोतिहारी में परीक्षा शुरू होने के पहले पेपर लीक हो गया। प्रथम पाली में होने वाले गणित विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले परीक्षार्थियों के पास पहुंच गया। J सेट का पेपर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
मैट्रिक एग्जाम से पहले भोजपुर, गया, नवादा, मुंगेर और खगड़िया में चिट बनाने का VIDEO
सुबह परीक्षा देनी थी, दोपहर में निकलीं दोनों की अर्थियां
बिहार में पहले दिन की मैट्रिक परीक्षा संपन्न
परीक्षा शुरू होने से पहले किया गया था बड़ा दावा
मोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले बड़ा दावा किया था कि परीक्षा को कदाचारमुक्त कराया जाएगा, लेकिन पहले दिन प्रथम पाली में होने वाले गणित विषय का प्रश्न पत्र आउट हो जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। प्रथम पाली में 39,154 परीक्षार्थी को शामिल होना था। प्रश्न पत्र आउट होने के बाद अब सवाल उठता है कि आगे के परीक्षा में भी इसी तरह का व्यवस्था रहेगी।
सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई परीक्षा
गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरंभिक समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.