रणनीति:कोविड 19 टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर बनाई गई रणनीति

मोतिहारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
समीक्षात्मक बैठक में मौजूद एसडीओ व अन्य। - Dainik Bhaskar
समीक्षात्मक बैठक में मौजूद एसडीओ व अन्य।

अनुमंडल परिसर स्थित सभागार में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 के टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता हेतु अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें बीडीओ, एमओआईसी, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य ने भाग लिया। इस दौरान एसडीओ ने अनुमंडलाधीन नगरपरिषद व नगरपंचायत व सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने लोगों से कोरोना का टीका लेने की अपील की। साथ ही कहा कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत दिए गए कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य जल्द प्राप्त कर लिया जाएगा। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी पवन पासवान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी बीडीओ अब्दुल कयूम स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकांत श्रीवास्तव सहित मेहसी, केसरिया के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...