पहल:रिटेल पॉइंट तक खाद की आपूर्ति करे कंपनी

मोतिहारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कनछेदवा हाई स्कूल परिसर में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की बैठक बुधवार को हुई। अध्यक्षता उर्वरक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व संचालन बीरेंद्र सिंह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रिटेल पॉइंट तक कम्पनी या होलसेलर खाद एफओआर भेजें। साथ ही खाद पर आठ प्रतिशत रिटेलर को कमीशन मिले। खाद के साथ किसी प्रकार के दवा की टैगिंग नहीं होनी चाहिए। यदि ये मांगें पूरी नही होती है तो प्रखण्ड के सभी उर्वरक विक्रेता खाद का उठाव नही करेंगे। बैठक में उर्वरक विक्रेता स्वामी वीरा यादव, संजय सिह, अभय सिह, संजय केशरी, रमेश गुप्ता, रणजीत कुमार, अनिल कुमार, विवेक कुमार, सिकंदर साह सहित अनेक दुकानदारों ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...