किसान मायूस:अत्यधिक बारिश और बाढ़ से सब्जियों की फसल बर्बाद

मोतिहारी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पिछले पखवाड़े आई बाढ़ व लगातार हुए बारिश के कारण सब्जी की खेती करने वाले किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। परवल, करैला, केला, लौकी, नेनुआ, झिगुनी व साग आदि फसल के खेतों में पानी लग जाने के कारण फसल पूर्णतः खराब हो गए हैं। सब्जियों के अधिकांश पौधे सड़कर विनष्ट हो गए हैं। इस कारण से बाजार में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में बहुत ही कम मात्रा में सब्जियां पहुंच रही है। अनुमंडल के कई गांवों से उत्पादित सब्जियां नेपाल के सीमाई परिक्षेत्र सहित मोतिहारी ढाका व कई शहरों तक पहुंचती थी, परंतु पौधों के बर्बाद होने से लोगों को शब्जियों के भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कुशवंशी नगर, करसहियां व बकरीहारी निवासी सब्जी उत्पादक किसान श्यामनारायण प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, श्रीनारायण प्रसाद व कृष्ण नंदन प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि हम पहले से ही कोरोना महमारी के कारण लगे लाॅकडाउन की मार झेल कर त्रस्त थे।