सूबे के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशकों के 6020 पद रिक्त हैं। सबसे अधिक 344 पद पूर्वी चंपारण में रिक्त हैं। मुजफ्फरपुर में खाली सीटों की संख्या 291 है। इन पदों पर अभी और नियुक्ति होनी है। मुजफ्फरपुर में अनारक्षित कोटे में 35, अनारक्षित (महिला) में 62, ईडब्ल्यूएस में 10, ईडब्ल्यूएस महिला में 18, बीसी में 9, बीसी महिला में 22 , ईबीसी में 25, ईबीसी महिला में 35, एससी में 28, एससी महिला में 32, एसटी में 2, एसटी महिला में 2 और आरएफ कैटेगरी में 11 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिलों को पत्र भेजकर स्कूलों में रिक्त पड़े शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की जानकारी भेजी गई है। अब इसे शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। काउंसेलिंग के बाद रिक्त सीटों की रिपोर्ट सभी जिलों से निदेशालय भेजी गई थी। इस रिपोर्ट के बाद निदेशालय ने निर्देश जारी किया है।
सूबे में अनारक्षित कोटे में 455, अनारक्षित (महिला) में 1374, ईडब्ल्यूएस में 284, ईडब्ल्यूएस महिला में 372, बीसी में 252, बीसी महिला में 484, ईबीसी में 532, ईबीसी महिला में 717, एससी में 585, एससी महिला में 658, एसटी में 40, एसटी महिला में 54 और आरएफ कैटेगरी में 213 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.