मुजफ्फरपुर में मिला कार्बाइन मामला:जांच के बाद 8 संदिग्ध नंबर मिले, तीन को रडार पर लिया गया

मुजफ्फरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जब्त कार्बाइन की फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
जब्त कार्बाइन की फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्तिथ माधोपुर सुस्ता के सामुदायिक भवन से कार्बाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद मामले में पुलिस ने इलाके का टावर डंप किया। इस दौरान पुलिस को 8 संदिग्ध नंबर मिले है। पुलिस को आशंका है की किसी बड़े घटने को अंजाम देने के लिए हथियार की खेप मंगाई गई थी। सदर और विशेष पुलिस टीम ने इलाके के तीन संदिग्ध को भी अपने रडार पर रखी है।

मामले में सदर पुलिस ने जब्त हथियार को कोर्ट में पेश कर जांच के लिए पुलिस लाइन भेज दिया है। बताते चले की बिहार एसटीएफ और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सामुदायिक भवन से 1 देसी कार्बाइन, मैगजीन, 1 देसी पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किया था।

हालांकि, मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मामले में सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया था की जिस जगह सामुदायिक भवन है। उसके ठीक उसपार शमशान है। यह हथियार किस गिरोह का है, यह जानकारी जुटाई जा रही है।

वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका जताया जा रहा है की यह हथियार शमशान में जो गिरोह शराब बना रहे थे। उन्ही का होगा। थानेदार का कहना है की मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी। अपराधियों को चिह्नित करने की कवायद की जा रही है।