10 वीं बिहार राज्य सब- जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर जिले के गौशाला रोड स्थित संत जेवियर स्कूल के ग्राउंड में चयन ट्रायल आयोजित की गयी।इसमे कुल 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे से 15 बालक और 15 बालिका का चयन छह दिवसीय कैम्प के लिए किया गया।
संयुक्त सचिव विनय शंकर ने बताया कि कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 12 बालक और 12 बालिका का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पटना जिला के संत मैरी स्कूल, मसौरी में 07 अक्टूबर 2022 से 09 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी।
खिलाड़ियों का चयन समिति के सदस्य राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव आनंद, गौरव कुमार, राजदीप कुमार, शम्स तबरेज़ खान, रणप्रताप जयसवाल एवम विनय शंकर ने किया।इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता ने दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.