निगम बोर्ड:3 माह बाद सिटी पार्क में एंट्री का लगेगा शुल्क नगर भवन लाइब्रेरी में भी देना होगा ~100 चार्ज

मुजफ्फरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
निगम बोर्ड की बैठक में उपस्थित मेयर, नगर विधायक, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त। - Dainik Bhaskar
निगम बोर्ड की बैठक में उपस्थित मेयर, नगर विधायक, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त।

नई नगर सरकार के निगम बाेर्ड की पहली बैठक में मंगलवार को जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें तीन माह तक सिटी पार्क में किसी तरह का शुल्क नहीं लगाने के फैसले के साथ ही नगर भवन स्थित पुस्तकालय का शुल्क स्टूडेंट के लिए प्रतिमाह 100 रुपए और नगर भवन की बुकिंग का 20 हजार शुल्क निर्धारित किया गया। वार्ड पार्षद अजय ओझा ने नगर भवन की बुकिंग हाेने पर पढ़ाई प्रभावित हाेने की बात कही। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि बुकिंग एक सप्ताह पहले हाेगी ताकि स्टूडेंट को भी इसकी सूचना दी जा सके। सिटी पार्क में शुल्क को लेकर अलग-अलग विचार आया।

कई पार्षदों ने सिटी पार्क सुबह 5 से 9 बजे तक माॅर्निंग वॉक के लिए मुफ्त करने के सुझाव दिए। जबकि निगम प्रशासन का सुझाव रहा कि मामूली राशि सदस्यता शुल्क के रूप में रखी जा सकती है। मेयर ने तीन माह तक शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया।

बैठक की शुरुआत में ही मेयर निर्मला साहू व डिप्टी मेयर डाॅ. मोनालिसा में तकरार शुरू हो गया। बैठक से पूर्व किसी तरह का कोई राय-मशविरा नहीं करने पर डिप्टी मेयर के साथ ही पार्षदों ने भी ऐतराज जताया। बीच-बचाव करते हुए एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह ने मेयर व पार्षदों को बैठक की मर्यादा का हवाला देते हुए कई नसीहत दी। वहीं, मेयर द्वारा बाेर्ड को आश्वस्त किया गया कि अगली बैठक के पहले विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही नए पार्षदों को एक्ट की जानकारी देने के लिए अलग से कार्यशाला का आयाेजन हाेगा।

राैतनिया में कूड़ा निष्पादन, आवारा कुत्ताें की नसबंदी को भी स्वीकृति
राैतनिया में कचरा निष्पादन और आवारा कुत्ताें की नसबंदी को भी बाेर्ड ने स्वीकृति दे दी। कचरा निष्पादन करने के पहले मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद वहां का जायजा लेंगे। राजीव कुमार पंकू ने कहा कि एजेंसी को एक्सटेंशन देने से जल्दी कचरा निष्पादन हाेगा। वार्ड-23 के पार्षद कन्हैया कुमार व केपी पप्पू ने गाय की वजह से होने वाली परेशानी से अवगत कराया।

पार्षद को टोका तो नगर विधायक ने नगर आयुक्त को दी नसीहत
वार्ड-42 की पार्षद अर्चना पंडित ने जल शाखा की लापरवाही की शिकायत करने पर पाइपलाइन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चाैधरी को हटाए जाने की बात कही। जिस पर नगर आयुक्त बाेले कि यह आप नहीं बाेल सकतीं। नगर विधायक विजेंद्र चाैधरी ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस तरह रोकना सही नहीं है। पार्षद को यह अधिकार प्राप्त है।

स्टैंडिंग मेंबर काे पद व गाेपनीयता की दिलाई गई शपथ
बैठक से पहले नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव राहुल वर्मन ने मेयर, डिप्टी मेयर व सात वार्ड पार्षदाें काे स्टैंडिंग मेंबर के रूप में पद व गाेपनीयता की शपथ दिलाई। इसमें मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डाॅ. माेनालिसा, वार्ड-25 के पार्षद उमाशंकर पासवान, वार्ड-21 के पार्षद केपी पप्पू, वार्ड-23 के पार्षद कन्हैया कुमार, वार्ड-30 की पार्षद सुरभि शिखा, वार्ड-14 के पार्षद अमित रंजन, वार्ड-28 के पार्षद राजीव कुमार पंकू व वार्ड-10 के पार्षद अभिमन्यु चाैहान शामिल हैं।

नगर निगम बोर्ड में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले
1. नगर भवन की बुकिंग पर लगेगा 20 हजार रुपए शुल्क

2. राैतनिया में जल्द शुरू हाेगा कचरा निष्पादन का काम

3. प्रत्येक वार्ड में जर्जर सड़क-नाला निर्माण की मिली मंजूरी

4. ऑडिटाेरियम व नगर निगम का नया दफ्तर सिटी पार्क में बनाने की स्वीकृति

5. आवारा पशुओं से निजात के लिए कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त अधिकृत।

ट्रेड लाइसेंस, पानी शुल्क व यूजर चार्ज का मुद्दा उठा
बोर्ड में ट्रेड लाइसेंस, पानी शुल्क व यूजर चार्ज का मुद्दा भी पार्षदों ने उठाया। नगर विधायक ने होल्डिंग के अतिरिक्त बाकी शुल्क का मुद्दा उठाया। स्टैंडिंग मेंबर केपी पप्पू ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस शुल्क दुकान के हिसाब से 500 रुपए, एक हजार व दाे हजार रुपए हाेना चाहिए। 25 साै शुल्क नहीं रहना चाहिए। वहीं, राजीव कुमार पंकू ने कहा कि काेराेना काल का शुल्क माफ हाेना चाहिए। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि कोई भी टैक्स सरकार के पत्र के आलाेक में लग रहा है।

खबरें और भी हैं...