एसकेएमसीएच में सोमवार को गर्भवती की मौत के बाद उसके ससुराल और मायके पक्ष में भिड़ंत हाे गई। जमकर लात-घुस्से चले। ससुराल वालों ने मायके वालों पर जान-बूझ कर मारने का आरोप लगाया। महमदपुर पताही निवासी मृतका 26 वर्षीय गुड़िया देवी के पति मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि उसे गर्भवती होने पर पिता मायके ले गए। साेमवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर ड्राइवर द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया।
वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुड़िया की मौत की सूचना ससुराल वालाें को दी गई। इस पर ससुराल वाले आग - बबूला हो गए। एसकेएमसीएच पहुंचने पर मायके वालों से उनकी बहस हो गई। फिर जमकर मारपीट हुई। एमसीएच से मेडिकल चौकी तक अफरा-तफरी मची रही। दोनों पक्ष एक-दूसरे काे दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे थे।
सुरक्षा गार्ड और पुलिस कांस्टेबल मूकदर्शक रहे। बाद में सुरक्षा सुपरवाइजर प्रदीप राणा ने मामले को शांत कराया। मृतका के पति ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है। आराेप लगाया कि जान-बूझ कर गुड़िया को मारा गया है। शव मायके वाले ले गए। ससुराल पक्ष के लोग भी मृतका के मायके धर्मपुर के लिए निकल गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.