यार्ड में खड़ी जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्री का सिर फटा:मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड में लाठी से यात्री को पीटा गया, RPF जवान पर लगा आरोप

मुजफ्फरपुर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
घायल यात्री

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मंगलवार को यार्ड में खड़ी जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़े यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने उतारा। इस दौरान एक यात्री का सिर फट गया। उसके सिर से खून निकलने लगा। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हावड़ा जाने के लिए निकले थे

यात्री का आरोप है कि आरपीएफ के जवान ने उसे पीटा है। उसने डंडे से सिर पर मारा। जिससे उसका सिर फट गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीड़ित यात्री पूर्वी चंपारण के मोतिहारी निवासी राकेश कुमार है।

वे अपने साथी राजू के साथ हावड़ा जाने के लिए निकले थे। इसको लेकर वे दोनों मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे। बताया की मुजफ्फरपुर से हावड़ा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस पकड़ना था। ट्रेन यार्ड में खड़ी थी। कई यात्री यार्ड में ही जाकर ट्रेन के बोगी में घुस गए।

यार्ड में ही बैठ गए थे

सीट लेने के चक्कर में वे दोनों भी यार्ड में ही ट्रेन में बैठने लगे। इसी बीच आरपीएफ के जवान पहुंचे। उन्होंने बोगी खाली करने को कहा। वे लोग उतरने लगे। उतरने के बाद अंधाधुध लाठी चलाने लगे। इसमें एक लाठी राकेश के सिर पर लग गई। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने मामले की शिकायत जीआरपी थाने में की।

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले इलाज के लिए भेजा। इधर, मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे ने बताया की यार्ड में उतरने-चढ़ने के दौरान चोट लगी होगी। आरपीएफ की ओर से ट्रेन से उतारा गया होगा। चढ़ने उतरने के दौरान उसे कही चोट लगी होगी। जवान की ओर से नहीं पिटा गया है।