मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा, युवक की मौत:घटना से अक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

मुजफ्फरपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मृत युवक का फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
मृत युवक का फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक पर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। काफी संख्या में लोगों की भीड़ NH 28 पर उतर गई। इससे आवागमन भी बाधित हुआ। मृतक की पहचान केशोपुर के विनय कुमार के पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है की परिजन के बयान पर FIR दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया की अजीत बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन से उसे जोरदार टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिरा। उसे कुचलते हुए गाड़ी भाग गई।