बांग्लादेश के ढ़ाका में खेले गए एशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप में भारत ने कुल 6 पदक जीते हैं। इनमें 4 बिहार के खिलाड़ी भी है। जिन्होंने 4 पदक जीते है। बिहार राज्य सवात् संघ की कोषाध्यक्ष शेंशाई शिल्पी सोनम ने बताया कि- '10 से 13 जनवरी 2022 तक बांग्लादेश (ढाका) के शहीद सुरवारदेय नेशनल इंडोर स्टेडियम में एशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप -2022 खेला गया है। इसमे भारत को कुल 6 पदक मिले हैं।
इसमें बिहार के बॉक्सरों ने कुल 4 पदक जीते हैं। पहली बार टीम इंडिया एशियन चैंपियनशिप में इतना पदक जीता है। इनकी जीत से इंडियन सवात् में खु्शी का माहौल बना हुआ है। साथ ही रास वर्ल्ड क्लब मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी भी काफी उत्साहित है। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बधाई व शुभकमनाएं दे रहे है। इसके साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन भी किया गया है।
विजेता खिलाड़ियों की सूची
1. राहुल कुमार, पुरुष ओपेन -70किग्रा. ब्रॉंज मेडल
2. उपासना आनंद, महिला ओपेन -48किग्रा. ब्रॉज मेडल
3. निर्मल राज, पुरुष ओपेन -56 किग्रा. सिल्वर मेडल
4. रोहित कु॰ प्रजापति, बालक अंडर-17 -60 किग्रा. सिल्वर मेडल
मेडल विजेता सभि खिलाड़ियो को राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखवींदर सिंह, राष्ट्रीय सचिव परमजीत कौर, व राज्य सवात् संघ, बिहार के आध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, शिल्पी सोनम, सुनील कुमार, रंजीत प्रसाद, ममता गुप्ता, बबली सिंह समेत सभि पदाधिकारियों के द्वरा फोन कर सभी खिलाड़ियों को बधाई व सुभकमनाए दिये गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.