पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बाेचहां थाने के एक गांव में 29 जनवरी की शाम को छेड़खानी का विराेध करने पर मां की गाेद से छीनकर ढाई साल की बच्ची काे अलाव की आग में आरोपी ने फेंक दिया। मोहल्ले के वहशी आराेपी माे. अकलू के खिलाफ जब पीड़ित दंपती शिकायत लेकर बाेचहां थाने गया ताे उन्हें डांट कर भगा दिया गया।
इस पर दाेनाें पति-पत्नी झुलसी हुई बच्ची काे लेकर शनिवार काे एसएसपी जयंत कांत से मिले। एसएसपी ने बाेचहां थानेदार को फटकार लगाई और तत्काल मामला दर्ज कर आराेपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया। शरफुद्दीनपुर इलाके की पीड़िता ने बताया कि शाम में वह घर के बाहर आग के पास बैठी थी।
इसी दाैरान पड़ाेस का मो. अकलू (35 वर्ष) शराब पीकर नशे में पहुंचा। वह भी बगल में बैठ गया। इस क्रम में उसने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस पर महिला ने विराेध किया। विराेध से गुस्साए आरोपी ने लात मारकर अलाव पर गिरा दिया। उसकी गाेद से बच्ची को छीन कर जलती आग में फेंक दिया। इससे बच्ची का हाथ-पांव व जांघ बुरी तरह झुलस गया। बच्ची का इलाज बोचहां पीएचसी में कराया। फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है।
आराेपी काे स्पीडी ट्रायल से दिलाई जाएगी सजा
पीड़िता ने बताया कि शिकायत लेकर जब थाने पर पति के साथ गई तो थानेदार ने कार्रवाई करने के बजाय डांटकर भगा दिया। एसएसपी ने बताया कि छानबीन में हकीकत सामने आने पर आराेपी काे गिरफ्तार कर सजा के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।
Sponsored By
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.