गंदगी की भरमार और प्लेटफाॅर्म पर यत्र-तत्र सामानाें के बिखरे हाेने, यात्री सुविधाओं की घाेर कमी के कारण पूर्व मध्य रेलवे का तीसरा सबसे बड़ा मुजफ्फरपुर जंक्शन एक बार फिर ग्रीन स्टेशन की रेटिंग से पिछड़ गया है। समस्तीपुर मंडल का बापूधाम माेतिहारी काे यह अवॉर्ड मिला है।
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण के अनुकूल उपायों काे बेहतर उपयोग करने के लिए बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने गोल्ड रेटिंग देकर सम्मानित किया है। यह रेटिंग ग्रीन रेलवे स्टेशन के मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने पर दिया गया है। यात्री सुविधा काे बेहतर बनाने और उनकी संतुष्टि और अनुभव को बेहतर करने पर यह रेटिंग मिली है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.