RRB परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पटना-मेरठ सिटी तथा बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03257 पटना-मेरठ सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 जून को 16.55 बजे पटना से प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03258 मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को 21 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17 बजे पटना पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयाद श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे। गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 15 जून, 2022 को 08.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, 15 एवं 16 जून, 2022 को 20 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.