वार्ड नंबर-47 में बीएमपी-6 के निकट मंगलवार को कूड़ा उठा रहे ऑटो टिपर चालक जमुंद्र राय को बाइक सवार 3 युवकों ने कूड़ा उठाने वाले बेलचा से मारकर जख्मी कर दिया। मारपीट की घटना बाइक में टिपर से ठोकर लग जाने को लेकर हुई। बाइक सवार युवकों ने कूड़ा उठा रहे सफाईकर्मी को भी पीटा। जख्मी टिपर चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, सफाई प्रभारी अजय कुमार व अंचल इंस्पेक्टर कौशल किशोर जख्मी चालक को देखने सदर अस्पताल में पहुंचे।
वहीं, बड़ी संख्या में सफाईकर्मी भी सदर अस्पताल पहुंच गए। मामले में जख्मी ने बीएमपी निवासी विशाल पासवान व बबलू पटेल समेत एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, निगमकर्मियों के आक्रोशित होने व सदर अस्पताल में जमे रहने की वजह से मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चल सका। वहीं, मारपीट की घटना को लेकर निगम कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। यह मामला आगे और तूल पकड़ सकता है। हालांकि, निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी बीचबचाव कर ऐसी नौबत नहीं आने देना चाह रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.