जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण दिनांक 27.01.2022 से 10.02.2022 तक सल्हाना, पिपरिया कालन एवं खन्ना बंजारी स्टेशनों पर तथा धनबाद मंडल में 29.01.2022 से 12.02.2022 तक दोहरीकरण, यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग हेतु मंडल के सिंगरौली, करेला रोड, चुरकी एवं महदैया स्टेशनों पर प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है।
ट्रेनों का निरस्तीकरण:-
1. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29.01.2022, 02.02.2022, 05.02.2022 एवं 09.02.2022 को रद्द रहेगा ।
2. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 01.02.2022, 03.02.2022, 08.02.2022 एवं 10.02.2022 को रद्द रहेगा ।
3. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 30.01.2022 एवं 06.02.2022 को रद्द रहेगा ।
4. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 31.01.2022 एवं 07.02.2022 को रद्द रहेगा ।
5. 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 08 से 15 फरवरी तक रद्द रहेगा ।
6. 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 06 से 13 फरवरी तक रद्द रहेगा ।
7. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 05, 09 एवं 12 फरवरी को रद्द रहेगा ।
8. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 08, 10 एवं 15 फरवरी को रद्द रहेगा ।
9. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन 06 एवं 13 फरवरी को रद्द रहेगा ।
10. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन 07 एवं 14 फरवरी को रद्द रहेगा ।
11. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 07 फरवरी को रद्द रहेगा ।
12. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस का परिचालन 10 फरवरी को रद्द रहेगा ।
13. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 09 फरवरी को रद्द रहेगा ।
14. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 12 फरवरी को रद्द रहेगा ।
15. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन 07 फरवरी को रद्द रहेगा ।
16. 13026 भोपाल-हावड़ो एक्सप्रेस का परिचालन 09 फरवरी को रद्द रहेगा ।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन
1. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2022 से 14.02.2022 तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2022 से 13.02.2022 तक सिंगरौली के बदले चोपन तक जाएगी ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.