मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक और महिला की जान पर बन आई है। महिला यूट्रस ऑपरेशन कराने निजी नर्सिंग होम पहुंची। नर्सिंग होम के डॉक्टर ने यूट्रस के बदले यूरिन नली काट दी।
महिला की स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टर ने उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया। यहां महिला को डॉक्टर की गलती पता चला। इसके बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने बरियारपुर ओपी में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना सकरा के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है। यहां 'श्रीद्धि सेवा सदन' नामक नर्सिंग होम है। इस नर्सिंग होम में महिला ने यूट्रस का ऑपरेशन कराया था। परिजनों की शिकायत के बाद से नर्सिंग होम पर ताला लटका है। आरोपी डॉक्टर और स्टाफ फरार हैं। नर्सिंग होम में ऑपरेशन थिएटर के नाम पर चौकी पर लेटा कर मरीजों का ऑपरेशन किया जाता था।
पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए।
बता दें कि करीब 7 माह पहले इसी इलाके में एक निजी शुभ कांत क्लिनिक में डॉक्टर ने यूट्रस का ऑपरेशन बोलकर महिला की दोनों किडनी निकाल दी थी।
यूट्रस ऑपरेशन की डॉक्टर ने दी थी सलाह
पीड़ित महिला समस्तीपुर जिले के भागवतपुर मुसरीघरारी निवासी दीपक सहनी की पत्नी है। परिजनों ने बताया कि करीब 3 महीने से पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट और बाकी इलाज श्रीद्धि सेवा सदन में चल रहा था। डॉक्टर ने महिला को यूट्रस ऑपरेशन की सलाह दी। डॉक्टर ने कहा था कि ऑपरेशन के बाद ही पेट का दर्द ठीक होगा। इस पर परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए।
गंभीर हालत में किया रेफर
ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी। इससे परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर मरीज को पहले बाहर दिखाने की सलाह दी। इसके बाद महिला को उसके परिजन समस्तीपुर लेकर चले गए। यहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सिविल सर्जन यूसी शर्मा ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम में गलत ऑपरेशन की सूचना मिली है। इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी।
नर्सिंग होम का नहीं है रजिस्ट्रेशन नंबर
घटना के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टर और स्टाफ फरार है। नर्सिंग होम के बाहर ताला लटका हुआ है। बाहर लगे बोर्ड पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं दिखा है। मामले पुलिस ने सिविल सर्जन को एक पत्र लिखा है, ताकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच कराई जाए।
पीड़िता की मां देवंती देवी ने श्रीद्धि सेवा सदन के संचालक और डॉक्टर समेत अन्य कर्मियों के खिलाफ बरियारपुर ओपी में शिकायत की है। बरियारपुर ओपी के सब इंस्पेक्टर चांदनी कुमारी सांवरिया ने कहा कि एक महिला की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में कर आगे की कार्रवाई करेगी।
7 महीने पहले इसी इलाके में हुए झोलाछाप डॉक्टर का एक और कारनामा पढ़िए
मुजफ्फरपुर में महिला की किडनी निकाल ली:पेट दर्द की शिकायत थी, प्राइवेट हॉस्पिटल ने यूट्रस के ऑपरेशन के बहाने निकाली
मुजफ्फरपुर में शुभ कांत क्लिनिक में डॉक्टर ने महिला की किडनी ही निकाल ली। महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी। डॉक्टर ने कहा, उसका यूट्रस खराब हो गया है। ऑपरेशन करना पड़ेगा। परिवार वालों ने उसे भर्ती करा दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। परिवार वाले उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) लेकर पहुंचे। यहां जांच में पता चला कि उसकी किडनी ही नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.