मुजफ्फरपुर में नगर निगम के जेसीबी से रौंद कर मो.तबारक मौत मामले में उपद्रवियों के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसे लेकर सदर थाना के दारोगा ललन कुमार ने पुलिस पर हमला और गस्ती गाड़ी में तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त करने वाले अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए ब्रह्मपुरा थाना में आवेदन दिया था।
थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो और फ़ोटो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। थाने में दर्ज एफआईआर में दारोगा ललन कुमार ने ब्रह्मपुरा पुलिस को बताया कि बीते पांच मार्च को पिआईआर के द्वारा इस घटना की जानकारी मिली की महेश बाबू चौक के समीप जेसीबी से दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने सड़क को जाम कर दिया है। इससे विधि वेवस्था पर असर पड़ रहा था।
उक्त सूचना के आधार पर वह दल बल के साथ मौके पर पहुँचे थे। पुलिस की गाड़ी देखते ही उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर पथराव करते हुए गस्ती गाड़ी में तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया। हालांकि क्यूआरटी व अन्य थानों की पुलिस के पहुँचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया था। इस घटना में दो जवानों को हल्की चोट आई थी। इसके साथ ही गस्ती गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
पांच मार्च की सुबह हुई थी घटना : बता दें कि पांच मार्च की सुबह 18 वर्षीय मो तबारक को नगर निगम की जेसीबी ने रौंद दिया था। इस घटना में उसकी मौत मौके पर हो गई थी। वह बाइक से सामान लाने के लिए बाजार जा रहा था। घटना के बाद उसके परिजनों व आक्रोशित स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर घण्टो बवाल काटा था। आक्रोशितों ने राहगीरों के साथ-साथ पुलिस के साथ भी हाथापाई करते हुए मारपीट किया था।
मामला शांत होने के बाद मृतक तबारक के पिता मो.मोहसिन ने गिरफ्तार जेसीबी चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पूछताछ के बाद चालक को उसके अगले दिन न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.