मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की ओर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ो खबर है। छठ व अन्य त्योहारों को लेकर उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।
मुजफ्फरपुर व आनंद विहार के बीच हाजीपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 01676 आनंद विहार से 17 अक्टूबर से दस नवंबर तक हर सोमवार व गुरुवार को रात सवा 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर के रास्ते अगले दिन रात 21.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01675 मुजफ्फरपुर से 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक रात पौने 12 बजे रवाना होगी। उपरोक्त मार्ग होकर अगले दिन रात साढ़े 11 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01662 आनंद विहार से 29 सितंबर से दस नवंबर तक हर सोमवार व गुरुवार को सुबह 11.20 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे मुजफ्फरपुर व साढ़े 11 बजे सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01661 सहरसा से 30 सितंबर से 11 नवंबर के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे रवाना होगी। शाम 6.55 बजे मुजफ्फरपुर व अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जबकि, ट्रेन संख्या 04040 नई दिल्ली से 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को शाम 7.25 बजे रवाना होगी। अगले दिन हाजीपुर होते हुए शाम चार बजे बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04039 बरौनी से 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक बुधवार व शनिवार को शाम 7.40 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.