अमृतसर से दरभंगा जा रही 15212 जननायक एक्सप्रेस का इंजन अचानक से मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर बेपटरी हो गया। घटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर खुलने के बाद हुई। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोग ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म की ओर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद इंजन को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे की देरी से मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पहुंची थी। उसे प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी की गई थी। 10 मिनट रुकने के बाद सिग्नल दिया गया। जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ने लगी। थोड़ी दूर जाते ही इंजन के पास तेज आवाज हुई। फिर, ट्रेन झटका देकर रुक गई। इस दौरान ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे। बताया जाता है कि इस दौरान बोगी के भीतर बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्री हल्ला हंगामा करने लगे। जिसके बाद रेलवे के कर्मियों ने उन्हें समझाया।
बताया गया कि करीब दो घंटे बाद दूसरे इंजन ट्रेन में लगाकर उसे रवाना किया गया। वहीं, बेपटरी हुई इंजन को सुबह करीब 6 बजे हटाया गया। इधर, ECR के CPRO बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे इंजन बेपटरी हुई थी। दूसरा इंजन लगवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। इंजन को वापस से पटरी पर ले आया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.