बिहार में मुजफ्फरपुर समेत 14 जिलों में कहर बरपाने वाली Acute Encephalitis Syndrome (AES) की एक बड़ी वजह लाेगाें के घर बनाने में खामियां और इससे तापमान बढ़ना है। इससे बचाव के लिए शोध कर रही AIIMS जोधपुर की टीम ने प्रभावित इलाकों के घरों का तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री तक अधिक पाया है। इससे बच्चों का माइटोकॉन्ड्रिया (मानव शरीर में ऊर्जा केंद्र) क्षतिग्रस्त हो जाता है। मुजफ्फरपुर के अत्यधिक AES प्रभावित 3 प्रखंडों मुशहरी, मीनापुर और बोचहां में एम्स जोधपुर की शोध टीम के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट शनिवार काे ICMR काे सौंप दी गई। इस अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर तीनों प्रखंडों के 30-30 यानी 90 नए घरों में सेंसर लगेगा। जनवरी में सेंसर लगाने के लिए IIT कानपुर काे ऑर्डर दे दिया गया है। सेंसर गर्मी, हवा, नमी और अन्य आंकड़े जुटाता है। इसकी मॉनीटरिंग जोधपुर एम्स से होती है। अंतिम रिपोर्ट अगले साल जुलाई या अगस्त में सौंपी जाएगी।
ट्रैप द सनराइज : ग्रीन हाउस इफेक्ट जैसे बढ़ाता है तापमान
प्रभावित इलाके के 150 घरों में हीट सेंसर की रिपोर्ट के अनुसार, घरों की ऊंचाई 6 से 8 फीट तक ही है। इनमें खिड़कियां भी नहीं हैं। इसलिए दिन और रात में भी बाहर के सामान्य तापमान से घर में 3 से 4 डिग्री तक टेम्प्रेचर अधिक हाे जाता है। दिन में जो गर्मी होती है, वह गैस ग्रीन हाउस इफेक्ट की तरह रात तक नहीं निकल पाती है। यह गैस गर्मी को ट्रैप कर लेती है। इसे ट्रैप द सनराइज कहा जाता है। लिहाजा कमरे का तापमान 4 डिग्री तक बढ़ जाता है। माइटोकॉन्ड्रिया प्रभावित हाेने से बच्चे चमकी-बुखार से ग्रसित हो जाते हैं।
बायोप्सी टेस्ट में माइटोकॉन्ड्रिया क्षतिग्रस्त होने की हुई थी पुष्टि
AES पीड़ित बच्चों के 2019 में बायोप्सी टेस्ट में माइटोकॉन्ड्रिया डैमेज होने की पुष्टि हुई थी। इससे ग्लूकोस लेवल अचानक काफी कम हो जाता है। यह पता करने के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती 5 बच्चों के सेल सैंपल की जांच बेंगलुरू में हुई थी। उसी रिपोर्ट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोधपुर एम्स के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शोध टीम बनाई। बीते 10 साल में AES और चमकी-बुखार के कारण मुजफ्फरपुर में करीब 500 व राज्य में डेढ़ हजार से अधिक बच्चों की जान जा चुकी है।
मुजफ्फरपुर में 1992 में मिला था पहला मामला
(जैसा कि डॉ. सिंह ने भास्कर संवाददाता धनंजय मिश्र काे रविवार काे बताया)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.