बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हनुमान ने कहा:संस्थान कमजोर वर्ग को ध्यान में रखकर पढ़ाई के साथ उनके प्लेसमेंट का प्रयास करें

मुजफ्फरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एलएन मिश्रा कॉलेज के वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते कुलपति। - Dainik Bhaskar
एलएन मिश्रा कॉलेज के वार्षिक समारोह को सम्बोधित करते कुलपति।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि ज्यादातर संस्थानाें में फीस बढ़ाकर छात्राें का शाेषण हाेता है। संस्थानाें काे कमजाेर वर्ग काे ध्यान में रखकर पढ़ाई कराने के साथ उनके प्लेसमेंट के लिए प्रयास करना चाहिए। डाॅ. पाण्डेय गुरुवार काे एलएन मिश्रा काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट के स्वर्ण जयंती एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र की शताब्दी जयंती पर आयोजित समाराेह में बाेल रहे थे। कहा कि यह खुशी की बात है कि यहां से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट भी हाे रहा है।

यह वर्तमान समय में संस्थानाें के समक्ष बड़ी चुनाैती है। 50 वर्ष पहले जब प्रबंधन शास्त्र की पढ़ाई की नींव पड़ी, उसी वक्त पिछड़े इलाके में यह काॅलेज खुला। अब प्रबंधन की उपयाेगिता जब हर क्षेत्र में है ताे यह संस्थान काफी विकास कर चुका है। पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र की दूरदृष्टि का यह परिणाम है। उन्हाेंने ललित नारायण मिश्र के बिहार के विकास में याेगदान की भी चर्चा की। विधान पार्षद डाॅ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान के कारण गरीब छात्र-छात्राएं प्रबंधन की अच्छी शिक्षा लेकर देश के विभिन्न हिस्साें में अच्छे पैकेज पर जा रहे हैं।

अब जाे संस्थान खुल रहे हैं, उनका उद्देश्य अर्थ की उगाही पर अधिक है। हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. प्रमाेद कुमार सिंह, निदेशक श्यामानंद झा, कुलसचिव डाॅ. शारतेन्दु शेखर, माेटिवेटर राकेश शांडिल्य आदि ने भी विचार रखे। इस माैके पर सीसीडीसी डाॅ. अमिता शर्मा, प्रॉक्टर डाॅ. अजित कुमार, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डाॅ. मनाेज कुमार सहित अन्य शिक्षाविद माैजूद थे।

दो टाॅपर काे मिले 50-50 हजार और दाे विद्यार्थियाें काे हर माह 1-1 हजार छात्रवृति

समाराेह में संस्थान के टाॅपर श्वेता माेदी एवं श्वेता संगम काे 50-50 हजार रुपए वीणा मिश्रा नारी सशक्तीकरण सम्मान के रूप में मिले। जबकि शिप्रा श्रेया, शिवम कुमार काे मदन माेहन झा मेधा छात्रवृति के तहत फाइनल ईयर तक 1-1 हजार रुपए मिलेंगे।

खबरें और भी हैं...