मुजफ्फरपुर में मरीज के जगह एंबुलेंस में शराब ढोई जा रही है। मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एंबुलेंस व एक लग्जरी कार से भाड़ी मात्रा मे शराब बरामद किया है। मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों शराब ढोने के लिए एंबुलेंस का सहारा ले रहे थे। एंबुलेंस मे तहखाना भी बनाया गया था। इसमें शराब की खेप छिपाकर लाई जा रही थी।
उत्पाद की टीम ने शराब व दोनों गाड़ियों को जब्त कर ली है। वही, जब्त शराब की गिनती की जा रही है। मामले मे उत्पाद इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की हरियाणा से शराब की खेप एंबुलेंस से आ रही है। रेवा रोड मे पकड़ी जा सकती है। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई है। इलाके मे नाकाबंदी किया गया। इसके बाद एक एंबुलेंस दिखी, जिसे पोखरैरा टोल के पास से पकड़ा गया। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एंबुलेंस के भीतर बने तहखाने से भाड़ी मात्रा मे शराब बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ की गई। दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले है। एक कुढ़नी थाना क्षेत्र का है। जबकि, दूसरा हरियाणा मे रहकर शराब लोडिंग का काम करवाता है। लेकिन, वह दूसरी बार शराब की खेप पहुंचाने आया था। दोनों के मोबाइल डिटेल खंगाला जा रहा है। शराब की अनलोडिंग कहा करनी थी पता लगाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भगवानपुर मे लग्जरी कार को पकड़ा गया है। उसमे करीब 17 कार्टन शराब बरामद किया गया है। हालांकि, टीम के आने की भनक लगते ही कार सवार मौके से निकल गया। उसको चिह्नित करने की कवायद की जा रही है। दोनों के खिलाफ अभियोग दर्जन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.