पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सूबे में एनएचएआई के 22 प्राेजेक्ट पर हाईकाेर्ट की निगरानी के बाद विभागीय लापरवाही खुलकर सामने आने लगी है। समय सीमा खत्म हाेने के 8 वर्ष बाद भी हाजीपुर फाेरलेन का 17 फीसदी काम अधूरा है। वहीं, मझाैली-चाेराैत एनएच 14 माह में महज 4.5 किलाेमीटर बना है। अगले 10 माह में 60 किमी सड़क बनानी है। जबकि, कई प्राेजेक्ट के लिए अब तक जमीन का अधिग्रहण भी पूरा नहीं हुआ है। उधर, हाईकाेर्ट की सख्ती के बाद अब मुआवजा नहीं लेनेवाले किसानाें की तय राशि काेर्ट में जमा कराई जाने लगी है। भुगतान नहीं लेने की स्थिति में बलिया एवं फतेहुपुर कस्तूरी गांव के जमीन मालिकाें के लिए तय मुअावजा राशि 10 जनवरी काे सिविल काेर्ट में जमा करा दी गई है। शेष 34 गांवाें में मुआवजा राशि के वितरण के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
64 किमी सड़क में से अब भी 17 फीसदी नहीं बनी है। 12 जनवरी काे शपथ पत्र दाखिल करते हुए प्रत्येक प्राेजेक्ट की वर्तमान स्थिति से हाईकाेर्ट काे अवगत कराया गया है। निर्माण के 14 माह पूरे हाेने के बावजूद 537 कराेड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन मझाैली-चाेराैत एनएच महज 7 फीसदी पूरा हुआ है।
मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी से गुजरनेवाली 64.2 किलाेमीटर लंबी सड़क के लिए अब तक भू अधिग्रहण नहीं हुआ है। जबकि, 4 नवंबर 2021 तक इस प्राेजेक्ट काे पूरा करना है। उसी तरह, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फाेरलेन व बायपास का काम भी 83% ही हुआ है।
मझाैली-चाेराैत 527सी एनएच : 14 माह में महज 4.5 किलोमीटर ही बन पाया
मुजफ्फरपुर के एनएच-57 के मझाैली चाैक से दरभंगा व मधुबनी जिले के कुछ हिस्साें से गुजरते हुए सीतामढ़ी के चाेराैत (नेपाल सीमा के समीप) तक इस सड़क का निर्माण 5 नवंबर 2019 से शुरू हुआ। 4 नवंबर 2021 तक 64.2 किलाेमीटर सड़क का निर्माण पूरा करना है। मुजफ्फरपुर के 22 गांवाें से 99.90 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
सीतामढ़ी जिले में 26.7 किलाेमीटर की दूरी में यह सड़क बननी है। सीतामढ़ी के डीएम ने कहा है कि 15 फरवरी 2021 तक भूमि अधिग्रहण का काम पूरा करा लिया जाएगा। दरभंगा जिले में 3 किमी में से महज 0.8 किमी सड़क का निर्माण पूरा हाे गया है। वहीं, मधुबनी के 3.5 किलाेमीटर में से 1 किलाेमीटर में सड़क बन पाई है।
एनएचएआई की अन्य सड़काें की हालत
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.