ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। कम दूरी तय करने में घंटो लगाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इसके अलावा, एक अक्टूबर से स्टेशनों के बीच के मार्जिन टाइम को भी कम कर दिया है। इसकी वजह से अब आनंदविहार से मुजफ्फरपुर आने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच जाएगी। हालांकि, इसके आनंद विहार से खुलने के समय में तब्दीली नहीं की गई है। इसके अलावा, 11123 ग्वालियर-बरौनी के समय में भी बदलाव किया गया है। पहले यह ट्रेन 9:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचती थी, जो अब पांच मिनट पहले 9:15 में पहुंच जाएगी और 9:20 में खुल जाएगी। 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता एक्सप्रेस 22 मिनट पहले मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी। पहले इस ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने का समय दोपहर 03:25 था, जो अब 3:03 मिनट हो गया है। 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस भी पांच मिनट पहले 5:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और 5:25 में खुल जाएगी। 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस जो कटिहार से अमृतसर जाती है, सुबह 5:20 की जगह 5:15 में आकर 5:25 बजे रवाना होगी।
वहीं 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस अब यहां से दो मिनट पहले खुल जाएगी। पहले यह ट्रेन रात 11:07 बजे खुलती थी, अब 11:05 में खुलेगी। 14007 रक्सौल-आनंद विहार 10 मिनट पहले सुबह 3:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंच जाएगी। वहीं, 14008 आनंद विहार-रक्सौल पहले शाम 5:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचती थी, जो अब 5:35 बजे पहुंचेगी। बनारस से दरभंगा तक चलने वाली 15552 अंत्योदय एक्सप्रेस शाम 4:50 की जगह 4:45 में मुजफ्फरपुर पहुंच कर 4:50 में खुलेगी। 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस शाम 3:55 की जगह 3:30 बजे मुजफ्फरपुर आएगी और 3:35 बजे खुल जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.