मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की मनमानी से जनता त्रस्त:बोले उपभोक्ता-गरीब परिवारों को भेज रहे मनमाना बिल, परेशान होकर DM से लगाई गुहार

मुजफ्फरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
DM के यहां सौंपा ज्ञापन - Dainik Bhaskar
DM के यहां सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की एक बार से लापरवाही सामने आई है। गायघाट में उपभोक्ताओं को मनमाना बिल भेजा जा रहा है। बिजली विभाग की इस कार्यशैली से जनता त्रस्त है। इसे लेकर उपभोक्ताओं ने DM ऑफिस में ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। गायघाट के मिश्रौली के सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गरीब व्यक्ति हूँ। मेहनत मजदूरी करने वाले हैं। एक बल्ब जलाने के लिए कनेक्शन लिया था। हर महीने बिल भी भुगतान करते आएं हैं। इसके बावजूद अब 7970 रुपए का बकाया बिल भेज दिया गया है। इसकी शिकायत जब बिजली विभाग में कई तो कनीय अभियंता मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं।

80 हजार का भेज दिया बिल

गायघाट के केवटसा के सिंघेश्वर दास ने बताया कि घर मे एक बिजली का बल्ब है। इसी से काम चलता है। प्रत्येक महीने बिल भरते आ रहे हैं। अब अचानक से 79 हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया आने लगा है। बिल में सुधार के लिए आवेदन भी दिया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। अब केस करने की बात बिजली विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं।

74 हजार का भेज रहे बिल

गायघाट कांटा पिरौछा के भोला राय ने बताया घर मे प्रकाश वाले बल्ब लगाया है। जिसका प्रत्येक महीने बिल चुकता करते आ रहे हैं। अब आकर 74 हजार रूपए से अधिक का बिल आने लगा है। हरखौली की अमीना खातून ने कहा कि सिर्फ एक बल्ब घर मे जलता है। हर महीने बिल जमा किया है। अब 53 हजार से अधिक बकाया बिल भेजा रहा है। नहीं देने पर FIR करने की धमकी दी जा रही है। इस तरह की हड़कत से ग्रामीण काफी परेशान हैं। DM को ज्ञापन सौंप उचित जांच और न्याय की मांग की है।