मुजफ्फरपुर टाइम बम मामला:विशेष कोर्ट ने जारी किया वारंट, फरार जैकी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर में टाइम बम मिलने वाले मामले में फरार मो. जावेद का भाई जैकी की गिरफ्तारी होगी। इसको लेकर जिला एवम सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट से वारंट जारी कर दिया। सीआईडी की टीम ने कुछ दिनों पहले ही जैकी की गिरफ्तारी के लिए अर्जी दाखिल की थी। जबकि, जेल में बंद जावेद को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए भी अर्जी डाली थी। सीआईडी को उम्मीद है की रिमांड में लेने पर पूछताछ में टाइम बम कांड में फरार चल रहे। मामले जिले के मिठनपुरा स्थित तिनकोठिया मोहल्ले से सामने आया।

जैकी के बारे में जानकारी मिल सकती है। जिससे उसकी गिरफ्तारी आसान हो जाएगी। बताते चले की 11 फरवरी को पुलिस जावेद के घर पर छापेमारी की थी। इसमें स्मैक के अलावा, तीन टाइम बम बरामद किया गया था। मौके से मो. जावेद को गिरफ्तार किया था। जबकि, उसका भाई जैकी मौके से फरार हो गया था।

पूछताछ के बाद जावेद को जेल भेजा गया था। जबकि, जैकी की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है। लेकिन, वह फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही बम लाने का असली मकशत का पता चल पाएगा। फिलहाल, उसके पीछे टीम लगी हुई है। ताकि उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके। बता दें कि जैकी फिलहाल फरार चल रहा है। उसके पीछे पुलिस की भी विशेष टीम लगी हुई है। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।