• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Muzaffarpur
  • State President Of AIMIM Said Candidates Will Be Fielded On 243 Seats In 2025, Godhra Incident Comes To Mind As Soon As BJP's Name Comes Up

'हम वोट काटने नहीं, लेने आए हैं':AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने कहा - 2025 में 243 सीटों पर खड़ा करेंगे उम्मीदवार

मुजफ्फरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रेस कॉफ्रेंस करते AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष

कुढ़नी उपचुनाव में सभी पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हुई है। बड़े-बड़े दिग्गज नेता और मंत्री जनसभा और प्रचार करने मैदान में उतर चुके हैं। AIMIM द्वारा गुलाम मुर्तुजा अंसारी को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में खड़ा करने से मुकाबला रोचक हो गया है। अपने उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार और समर्थन के लिए AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान लगातार कैंप कर रहे हैं। कुढ़नी में घूमकर लोगों से मिलकर अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं।

इसे लेकर आज AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने प्रेस वार्ता कर कहा की कुढ़नी में हमें अपार समर्थन मिल रहा है। सिर्फ अल्पसंख्यक ही नहीं, बल्कि हर दलित और गरीब वर्ग हमारे साथ जुड़ रहा है। क्योंकि हम जात-पात की बात नहीं करते हैं। हमारी पार्टी सभी का सम्मान करती है। उन्होंने कहा की हमें जो वोट काटने वाले समझ रहे हैं। वे सतर्क हो जाएं। हम वोट काटने नहीं वोट लेने आएं हैं।

गोपालगंज और मोकामा इसका उदाहरण

उन्होंने कहा की गोपालगंज और मोकामा इसका उदाहरण है। काफी कम समय में हमने वहां बेहतर प्रदर्शन किया था। आने वाले दिनों में सभी पार्टियां देख लेंगे की हम किस तरह मजबूती से कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा की 2025 में हमारी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी।

राजद मैदान छोड़कर भाग गया

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की राजद तो कहीं चुनाव में नहीं है। वह तो मैदान छोड़कर भाग गया। हमने मजबूती से कुढ़नी में कदम रख दिया। इस कारण सामंतवादियों को दिक्कत होने लगी है। उन्होंने कुढ़नी की जनता से अपील करते हुए कहा की इन उम्मीदवारों और पार्टियों का कोई भरोसा नहीं है। आज आप इन्हे वोट देकर जितवा देंगे। कल ये फिर जाकर भाजपा में मिल जायेंगे। भाजपा का नाम हमारे जेहन में आते ही गोधरा काण्ड याद आता है और हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इसलिए कुढ़नी की जनता हमें एक बार मौका दे।

खबरें और भी हैं...