मिठनपुरा टाइम बम बरामदगी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आराेपी अहमद अली उर्फ जैकी काे काेलकाता में एसटीएफ व सीआईडी ने दबाेच लिया है। साेमवार काे कलकत्ता काेर्ट में ट्रांजिट रिमांड के बाद टीम बिहार के लिए निकल गई है। बीती रात एसटीएफ व सीआईडी के संयुक्त ऑपरेशन में जैकी की गिरफ्तारी हुई है। जैकी स्मैक का बड़ा तस्कर है। मालूम हाे कि मुजफ्फरपुर पुलिस मिठनपुरा थाना के तीनकाेठिया में छापेमारी के दाैरान जावेद काे गिरफ्तार किया। जावेद के घर से स्मैक व टाइम बम की बरामदगी हुई थी।
मादक पदार्थ की काेलकाता फॉरेंसिक लैब में हाेनी है जांच
11 फरवरी को तीनकोठिया में जावेद के घर से पुलिस ने तीन टाइम बम बरामद किया था। बम को निष्क्रिय कर दिया गया था। पुलिस ने जावेद के पास से 100 पुड़िया स्मैक जब्त किया था। स्मैक की जांच काेलकाता फाॅरेंसिक लैब में हाेनी है। सीआईडी के डीएसपी अशोक कुमार ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में जैकी के वारंट के लिए अर्जी दी थी। सीआईडी ने केस डायरी भी कोर्ट में जमा कर दी थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.