मुजफ्फरपुर मे देर रात क्रेन की चपेट मे आने से एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु ओवर ब्रिज के समीप की है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्तिथि बन गई वही, स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने क्रेन चालक और खलासी को पकड़ लिया। फिर, उसकी पिटाई भी की गई।
लोगों ने की चालक और खलासी की पिटाई
मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। वहीं शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया, जबकि चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान तुर्की ओपी क्षेत्र के माधौल निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई। वह बाजार से काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने क्रेन को घेर लिया। खदेड़ कर चालक और खलासी को पकड़ लिया। दोनो की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्र दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्रेन को जब्त कर चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ कर आगे की करवाई की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.