यात्रियों की सुविधा के लिए कोविड के कारण पूर्व में स्थगित 4 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल का 16 जुलाई से परिचालन फिर से शुरू हाे जाएगा। इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा। ये मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र, नरकटियागंज, समस्तीपुर व दरभंगा से पाटलिपुत्र के बीच प्रतिदिन चलेंगी।
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर आज भी ठप रहेगा ट्रेनों का परिचालन ठप, 10 ट्रेनें कर दी गई हैं रद्द
मुक्तापुर स्टेशन के पास ट्रैक पर बाढ़ का पानी अब तक जमा होने के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड की 10 ट्रेनें गुरुवार को भी रद्द रहेंगी। वहीं, पांच ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियाें की सुरक्षा के लिए ट्रेनों को रद्द व डाइवर्ट किया गया है। उन्हाेंने कहा कि इसे लेकर पांच ट्रेनों का आंशिक समापन भी किया गया है।
रद्द की गईं ट्रेनें : 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनस, 03226 राजेंद्रनगर-जयनगर स्पेशल, 03227 सहरसा-बरौनी-राजेंद्रनगर टर्मिनस, 03228 राजेंद्रनगर-बरौनी-सहरसा स्पेशल, 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल, 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल, 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल, 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल, 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल, 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल।
इन ट्रेनों का किया गया है रूट डायवर्ट
02569 दरभंगा से नई दिल्ली की स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलेगी 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अभी दरभंगा-समस्तीपुर रूट के बदले सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर हाेकर जाएगी 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर रूट की जगह अभी सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर हाेकर चलेगी 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अभी समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी 05656 वैष्णो देवी के लिए कटरा-कामाख्या स्पेशल दरभंगा-समस्तीपुर के बदले सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.