कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है। जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा और बीजेपी के केदार गुप्ता के बीच टाइट फाइट देखने को मिली। 23 राउंड में से 12 बार आंकड़ों ने पलटी मारी, लेकिन दोनों एक-दूसरे के आसपास ही दिखाई दिए। 19वें राउंड से बीजेपी ने 56 वोटों से बढ़त बनाई जो 21 राउंड तक पहुंचते-पहुंचते 3632 से हो गई। 21वें राउंड के बाद जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा सेंटर से बाहर निकल गए।
कुढनी उपचुनाव में भाजपा की जीत पर उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग काफी कम मार्जिन से हारे हैं। यह देखना पड़ेगा कि कहां कमी रह गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि कुढनी पर तो उन्होंने बयान दे दिया। लेकिन, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पर क्यों नहीं बोला था? तेजस्वी ने ये बातें दिल्ली में कही है।
कुढ़नी में महागठबंधन और बीजेपी समर्थक भिड़े
मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा समर्थक जश्न मना रहे थे। मनोज कुशवाहा के निकलने के बाद उनके समर्थकों व भाजपा के समर्थकों में अनबन हो गई। इसको लेकर दोनों के समर्थक आपस मे भिड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, दोनों एक दूसरे पर टिप्पणी करने लगे। मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के समर्थकों को पुलिस ने अलग किया।
अब एक नजर पहले राउंड से 23 राउंड की काउंटिंग पर डाल लीजिए...
कुढ़नी में बीजेपी की जीत के बाद नेताओं के रिएक्शन पढ़िए....
शहाबुद्दीन साहब के परिवार को दरकिनार करना महंगा पड़ा
हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कुढ़नी में हार का कारण शहाबुद्दीन साहब के परिवार को दरकिनार करना बताया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को साथ लेकर चलते तो हम जीत सकते थे। उन्होंने ये हार हमारे लिए सीख है, हम अब भी नहीं संभले तो हालात और खराब होंगे। दानिश ने कहा कि शराबबंदी कानून और ताड़ी प्रतिबंध का भी खामियाजा हमें भुगतना पड़ा।
सुशील मोदी ने मांगा नीतीश का इस्तीफा
कुढ़नी में जीत के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा है कि जनता ने नीतीश कुमार को नकार दिया है।
712 वोटों से मिली थी हार
2020 भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता को राजद उम्मीदवार अनिल सहनी से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, हार-जीत काफी नाटकीय तरीके से हुई थी। पहले केदार गुप्ता की जीत की घोषणा की गई। लेकिन, राजद प्रत्याशी ने विरोध किया और रीकाउंटिंग कराई गई। इसमें अनिल सहनी को 712 वोटों से जीत हासिल हुई थी। हालांकि, अनिल सहनी के एलटीसी घोटाले में सजा होने से उनकी सदस्यता चली गई। दोबारा से कुढ़नी में चुनाव हुआ है।
कुढ़नी हार के साइड इफेक्ट:सुशील मोदी ने CM से इस्तीफा मांगा, HAM ने शराब-ताड़ी पर कार्रवाई को दोषी माना
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केदार गुप्ता ने 3632 वोटों से जीत हासिल की है। उनका मुकाबला जदयू के मनोज कुशवाहा से था, जिनको हार का मुंह देखना पड़ा।
इस पूरी रिपोर्ट पड़ने के लिए यहां क्लिक करिए
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.