सोशल मीडिया पर सांसद अजय निषाद का एक पोस्ट अचानक रविवार की दोपहर के बाद चर्चा में आ गया। उन्होंने जैसे ही अपने सोशल मीडिया आईडी से पीएम नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई, तभी से शहरवासी कमेंट कर उन्हें घेरने लगे। लोगों ने काफी आक्रामक तरीके से कमेंट्स किए और अपने-अपने सवाल पूछे।
कई लोगों ने उनसे मुजफ्फरपुर में किए गए विकास का लेखा-जोखा मांगा तो कई ने तो आसपास के जिलों जैसे दरभंगा में जाकर विकास देखने की बात कह डाली। तो किसी ने उनके 7 वर्षों में किए गए कार्यों का हिसाब मांगा। किसी भी सवाल का जवाब सांसद की तरफ से नहीं दिया गया। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि सांसद ने अपनी सोशल मीडिया आईडी सिर्फ जयंती और पुण्यतिथि की बधाई देने के लिए बनाया है।
सांसद अजय निषाद ने किया यह ट्वीट :
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में 7 साल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है। धारा 370 और 35 A, ट्रिपल तलाक, श्री राम मंदिर, CAA, सर्जिकल स्ट्राइक, जैसे कदम उठाये गये।आत्मनिर्भर भारत के मंत्र ने युवाओं, किसानों, महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया है।
पढ़िए कैसे- कैसे कमेंट्स आए
1. यूजर केशव कुमार ने लिखा कि मोदी के नाम पर वोट मांगना बंद कीजिए। ये रहे मेरे सवाल : एसकेएमसीएच का क्या है हाल क्यों डूबी है स्मार्ट सिटी
मुजफ्फरपुर में शिक्षा के लिए क्या किया, कैसा है बीआरएबीयू का हाल, मोदी द्वारा चुनाव प्रचार में कहा गया पताही एयरपोर्ट का क्या हुआ, पत्र लिखने पर क्यों नहीं खुला कोविड हॉस्पिटल
2. एक यूजर ने लिखा मुजफ्फरपुर कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी, थोड़ी सी बारिश में मुजफ्फरपुर डूब गया, इसका भला कब होगा, और कितना इंतजार करना पड़ेगा, थोड़ा बताइएगा सर।
3. आदित्य चौधरी ने लिखा कि 370 और 35A बोलते हुए जब मैं पानी में हेलता हूं तो मुझे बहुत मजा आता है, फिर मैं सीएए बोलते हुए जाम में फंसता हूं तो और मजा आता है, सर्जिकल स्ट्राइक बोलकर मुझे पेट्रोल भरवाने में मजा ही आ जाता है......
4. अश्वित पांडेय ने कमेंट किया कि विकास देखना ही है तो देखिए दरभंगा में एयरपोर्ट, एम्स, तारामंडल, आईटी पार्क सब खुल रहा है और यह स्मार्ट सिटी का ढोलक पीट दीजिए, आप कभी एसकेएमसीएच नहीं आए जब एईएस चमकी बुखार से बच्चे मर जाते हैं.....
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.