देर रात शक के आधार पर लोगों ने पकड़ा:3 कंटेनरों में ले जाई जा रही दो सौ भैंस बरामद, हंगामा

मुजफ्फरपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु ओवरब्रिज के समीप गुरुवार की देर रात करीब पौने 12 बजे लोगों ने तीन कंटेनर को पकड़ा है। तीनों पर दो सौ अधिक भैंस लोड है। बताया जा रहा है कि तीनों कंटेनर बिहारशरीफ से अररिया जा रहा था। इस दौरान शक होने पर एक संगठन के लोगों ने एक कंटेनर को पकड़ा। धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। कंटेनर की तलाशी लेने पर भारी संख्या में भैंस बरामद हुई। इसके बाद लोग हंगामा करने लगे। इसी बीच दो और कंटेनर को लोगों ने पकड़ा। इसमें से भी भारी संख्या में भैंस बरामद हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों कंटेनर में करीब दो सौ से अधिक भैंस लोड है।

स्थानीय लोगों ने गलत काम के लिए मवेशी की तस्करी करने का आरोप लगाकर चालकों की पिटाई कर दी। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से चालकों को अपने कब्जे में लिया। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। फिलहाल मामले में चालकों का सत्यापन करने में सदर थाने की पुलिस जुटी हुई है। इधर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी कंटेनर को जब्त कर थाने ले आए।