इंटर परीक्षार्थी ध्यान दें....:सूझ-बूझ से लें काम, नहीं तो छूट सकती है परीक्षा

मुजफ्फरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अखाड़ाघाट पुल पर भीषण जाम में फंसीं गाड़ियां रेगतीं रहीं। - Dainik Bhaskar
अखाड़ाघाट पुल पर भीषण जाम में फंसीं गाड़ियां रेगतीं रहीं।

इंटर के परीक्षार्थियों............। बुधवार से जिले में 67 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा शुरू हो रही है। शहर की सड़कों पर बेतरतीब अतिक्रमण से पहले ही राहगीर जाम से कराह रहे हैं। प्रशासन के पास इससे निजात दिलाने के लिए कोई ठोस ट्रैफिक प्लान नहीं है। ऐसे में आपको सूझ-बूझ से काम लेना होगा। आपकी या आपके किसी अपने की परीक्षा नहीं छूटे, इसलिए यह जरूरी है कि समय से पहले केंद्र के लिए निकलें।

परीक्षा केंद्र के लिए एक से डेढ़ घंटा पहले निकलें। अगर घर से केंद्र की दूरी ज्यादा है तो 2 घंटे पहले भी निकला जा सकता है। सबकुछ दूरी पर निर्भर करेगा। सबसे अहम कि रास्ते में आपको जाम के तामझाम का सामना करना पड़ सकता है। परीक्षा के लिए निकलने से पहले अपना एडमिट कार्ड, कलम समेत अन्य जरूरी दस्तावेज को साथ रखना न भूलें।

शोहदों से लेकर झपटमारों से भी करनी होगी खुद ही सुरक्षा

परीक्षा और भीड़भाड़ में सड़कों पर सक्रिय होने वाले शोहदों और झपटमार गिरोह से भी सुरक्षा के लिए आपको तैयार रहना होगा। लगातार केंद्र के बाहर शोहदों द्वारा छेड़खानी से लेकर छीनाझपटी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दूसरी ओर, केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी केवल एंट्री और एग्जिट में ही व्यस्त होते हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों विशेषकर छात्राओं और उनके परिजनों को अतिरिक्त सजगता बरतनी होगी।

जाम में फंसीं रहीं गाड़ियां, हॉर्न की आवाज से फट रहे थे कान

सोमवार को एकबार फिर शहर की सड़कों पर जाम में फंसकर राहगीर कराहते रहे। ओवरटेकिंग के कारण एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में शहर के कई इलाकों में लंबा जमा लग गया। अखाड़ाघाट पुल पर सुबह से लेकर देर शाम तक गाड़ियां और राहगीर फंसे रहे। इतना ही नहीं स्टेशन रोड, जूरन छपरा, कंपनीबाग, मोतीझील, सरैयागंज टावर पर ज्यादा परेशानी रही।

दूसरी ओर अघोरिया बाजार और कलमबाग चौराहे पर स्थिति लगातार बिगड़ रही है। कलमबाग चौक पर दोपहर और शाम में लंबे जाम के कारण एक तरफ स्पीकर चौक तक तो दूसरी तरफ अघोरिया बाजार जाने वाली सड़क तक गाड़ियों का तांता लग गया। गन्नीपुर रोड से लेकर दूसरी तरफ मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे चंद्रलोक चौक तक भी कमोबेश यही स्थिति रही। अधिकांश जगहों पर ट्रैफिक जवान नदारद दिखे।

खबरें और भी हैं...