कुढ़नी उपचुनाव मे युवा जमकर वोट डाल रहे हैं। ठंड में उनका उत्साह आसमान पर है। इलाके के युवा जमकर वोट डाल रहे है। युवाओ ने कहा कि वे लोग विकास चाहते है। अपने इलाके का ब्लॉक भी चाहते है। साथ ही गांव मे विकास हो। युवाओ को रोजगार मिले। इसको लेकर वे वोट डालने आये है। उन्होंने कहा कि वे बदलाव चाहते है।
बताते चलें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों पर चार चांद लगा रहा मतदाताओं की भीड़ ठंड के बावजूद इलाके में मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। मतदाता काफी उत्साहित है। अपने मतों का प्रयोग कतार में लगकर कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें इस क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय कुल 13 उम्मीदवार हैं जिनका भाग्य का फैसला आज जनता तय कर देगी इस क्षेत्र में 311728 मतदाता है जो अपने मतों का प्रयोग करेंगे सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक मतदान होगा और मतदाताओं की जिस भी बूथ पर लंबी लाइन होगी। वहां मतदान संपन्न होने तक प्रशासन मौजूद होगा। कुल मिलाकर अब तक पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया सुचारू है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.