पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चोरी से बिजली जलाते धराए 11 लोगों पर साहेबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जेई सुजीत कुमार ने नावानगर निजामत वार्ड-5 के प्रभु दास, चकवा जगदीशपुर के वार्ड-11 के मो. नसीरुद्दीन व मो. एजाज, रामपुर असली के वार्ड-11 की कौशल्या देवी एवं वार्ड-12 के शिवपूजन राय के घर बिजली चोरी पकड़ी। उधर, जेई रवि कुमार ने विशुनपुर पट्टी के वार्ड-11 के संजय साह, शिवनगर के वार्ड-14 के रमेश प्रसाद यादव, भलुई रसूल के वार्ड-2 के गेना लाल सहनी, रजवाड़ा के वार्ड-6 के मो. अखिल, बंगरा निजामत के वार्ड-10 के राम लाल राम व धर्मेंद्र राम के घर बिजली की चोरी पकड़ी। कनीय अभियंता रोहित यादव ने प्रखंड की मोरसंडी पंचायत के 9 लोगों के खिलाफ मोतीपुर थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपितों में मठिया मोरसंडी गांव के चंदेश्वर पासवान, रामअशीष पासवान, बालदेव पासवान, वंशराज पासवान, रामस्वरूप पासवान, रामईश्वर पासवान, रामसेवक पासवान, तूफानी पासवान एवं मोरसंडी गांव के महेश्वरी ठाकुर शामिल हैं। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा औराई के कनीय अभियंता केशव किशन में 3 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। तीनों के खिलाफ औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें से मकसूदपुर गांव के राजेश बैठा पर 33245 रुपए, ससौली गांव के परवेज आलम पर 2315 रुपए व ससौली के ही शिवली पर 2315 रुपए का जुर्माना लगाया है।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.