श्रद्धांजलि:गरीब व शोषित जमात की आवाज थे इंद्रदेव महतो

साहेबगंज2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद साहेबगंज के इंद्रदेव चौक के पास प्रखंड राजद की ओर से पूर्व मुखिया सह सामाजिक न्याय के योद्धा रहे स्व. इंद्रदेव महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा हुई। राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष बसंत ने कहा कि इंद्रदेव बाबू अपने जमाने में गरीब, शोषित व वंचित जमात की आवाज थे। आज भले वे हमारे बीच नहीं है, परन्तु उनकी विचारधारा को अपनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। कार्यक्रम में राजद के वरीय जिला उपाध्यक्ष फूलदेव महतो, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण निष्चल, मुखिया रघुनाथ महतो, प्रोफेसर अजय कुमार, मुखिया अनिल यादव, विद्या सागर यादव, पूर्व प्रमुख विनोद महतो, सुरेश बैठा, रामयश महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।