समस्तीपुर में सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत:तेज रफ्तार डंपर से टकराई बाइक; पति व बेटी घायल

समस्तीपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
समस्तीपुर में सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत। - Dainik Bhaskar
समस्तीपुर में सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत।

समस्तीपुर जिले में शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें मां व बेटे की मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक सहित 2 अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला गांव निवासी राजा कुमार की पत्नी नीतू कुमारी (22 वर्ष) व उसके दो माह के पुत्र के रूप में की गई है। घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क जाम करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि नीतू अपने मायके (महुआ थाना क्षेत्र के करहटिया में) एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ बाइक से अपने ससुराल कोनैला लौट रही थी। इसी बीच बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर-महुआ पथ पर कोठिया गांधी चौक के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार महिला व उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक मृतका का पति राजा कुमार व बेटी खुशबू (2 वर्ष) घायल हो गए।

घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी नीतू को इलाज के लिए रेफरल हॉस्पिटल ताजपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ठोकर मारकर भाग रहे डंपर को खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं, चालक व खलासी भागने में कामयाब रहा। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर ताजपुर-महुआ पथ स्थित गांधी चौक को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद ताजपुर व बंगरा थाना की पुलिस परिजन व आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करने के प्रयास में लगे हुए थे। इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...