हादसा:बागमती नदी के पच फुटिया में डूबने से बालक की मौत, मंगलवार से लापता था

समस्तीपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बच्चे की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। - Dainik Bhaskar
बच्चे की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
  • खरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-06 में रहता था गौतम

खरसंड पूर्वी पंचायत के बागमती नदी से बुधवार की सुबह एक बालक का शव पानी में उपलाते हुए बरामद किया गया। बालक की पहचान खरसंड पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-06 निवासी राधेश्याम मंडल के 7 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बागमती नदी के उस पार के लोग नौका से नदी पार कर रहे थे। तब ही नदी किनारे एक शव को उफनाते नौका पर सवार लोगों ने देखा। मृत बालक के परिजनों के अनुसार बालक गौतम मंगलवार की शाम 5 बजे से अचानक घर से लापता हो गया था। परिजन रात भर बालक को ढूढते रहे लेकिन बालक नहीं मिला। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।