लापरवाही:गर्भवती को दी जाने वाली आयरन सिरप बगीचे में फेंकी मिली

समस्तीपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली आयरन सिरप की दर्जनों बोतल बुधवार को प्रखंड के महनार माेहिउद्दीननगर रोड के डुमरी उत्तरी से लगभग 500 मीटर उत्तर बगीचे के गड्ढे में फेंकी मिली। उक्त आयरन सिपर कुछ दिन पूर्व ही पीएचसी द्वारा इलाके के आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के बीच वितरण करने के लिए दिया गया था। माना जा रहा है कि किसी आशा ने गर्भवती महिलाओं के बीच वितरण के बदले बगीचे में फेंक दिया है। उधर, घटना की सूचना पर स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य मणि ने दवा को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि उक्त दवा आशा कार्यकर्ताओं को कुछ ही दिन पहले उपलब्ध कराया गया था।