समस्तीपुर में स्विफ्ट कार से 85 हजार की शराब जब्त:छापेमारी के दौरान भागे धंधेबाज, 10 कार्टन बोतल बरामद

समस्तीपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कार से जब्त शराब। - Dainik Bhaskar
कार से जब्त शराब।

समस्तीपुर के घटहो ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने भैरोपट्टी घाट के पास स्थित कब्रगाह के पास उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (बीआर 24 जेड 2984) से दस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 85 हजार रुपए पुलिस ने बताई है। पुलिस की छापेमारी के दौरान गाड़ी का चालक व कारोबारी फरार हो गए।

इस संबंध में घटहो ओपी प्रभारी चन्द्र भूषण कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भैरोपट्टी घाट के समीप कब्रगाह के पास एक सफेद रंग की कार से शराब की खेप पर्व त्यौहार में खपाने के लिए मंगाई गई है। सूचना मिलते ही मैंने फुलेंद्र पासवान, रूद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते देख कारोबारी व चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी तो गाड़ी से 10 कार्टन शराब पुलिस को मिला। पुलिस गाड़ी के चालक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

खबरें और भी हैं...