शेखपुरा-सिकंदरा एनएच 333ए पर स्थित एकसारी बीघा गांव के समीप पिछले 3 दिनों से बीच सड़क पर गिट्टी पड़ा हुआ है, जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। बीच सड़क पर गिट्टी रहने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एक लेन पूरी तरह से बंद हो पड़ गया है। जिसके कारण एक लेन से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। वहीं, रात के समय में वाहन चालक को अधिक परेशानी हो रही है। इस दौरान दो पहिया वाहन चालक सड़क पर गिट्टी पड़े रहने के कारण लगातार अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। यदि समय रहते एनएच से गिट्टी नहीं हटाया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.