समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड में आठवें चरण में 24 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर गुरुवार से दलसिंहसराय व अन्य पदों के लिए विद्यापतिनगर प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान प्रखंड कार्यालय के समीप आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए गए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 के प्रत्याशी पति को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने गाड़ी जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरे किए जाने के बाद पुलिस बेल पर मुक्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 की प्रत्याशी मधु सिंह दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद वापस घर लौट रही थीं. उनके पति दिलीप कुमार सिंह को एसडीओ व डीएसपी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। प्रत्याशी पति खुली जीप में अपने समर्थकों के साथ व पूरे ताम झाम के साथ घर जा रहे थे। तभी विद्यापतिनगर प्रखंड कार्यालय के समीप उनकी गाड़ी को रोककर पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का हवाला देते हुए गाड़ी को जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की।
प्रत्याशी पति को कुछ देर बाद थाना से पुलिस बेल पर रिहा किया गया। अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश का पालन कराते हुए उक्त कार्रवाई की गई है। किसी भी प्रत्याशी को नामांकन दाखिल कराते समय सरकारी निर्देश का पालन किए जाने की जानकारी पूर्व में दी गई है।
उन्होंने बताया कि विद्यापतिनगर में चल रहे नामांकन प्रक्रिया को लेकर नामांकन केंद्र से 500 गज की दूरी तक किसी भी प्रकार के वाहन के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। दलसिंहसराय से आनेवाले वाहन विद्यापति स्मारक चौक एवं मोहिउद्दीननगर से आने वाले वाहन को बीआरसी भवन से ही अपना रुट बदल कर जाना पड़ेगा। मौके पर बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार, एसएचओ प्रसुन्नजय कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.