समस्तीपुर में जदयू नेता मो. खलील आलम की हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग उससे मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं। प्रतिबंधित मांस काटने और इसे खाने के बारे में पूछा जा रहा है। मो. खलील के जवाब पर उसकी पिटाई की जा रही है।
इधर वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस अधीक्षक हृदय कांत का कहना है कि मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद उससे पूछताछ की गई है। उसका कहना है कि यह वीडियो हत्या के पहले ही बनाया गया था। इसका उद्देश्य था कि मामले के उद्भेदन के बाद इसे वायरल कर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाया जाए। SP ने कहा कि हम सोशल मीडिया कंपनी से बात कर रहे हैं। वीडियो हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने पैसे के लेन-देन में हत्या की बात कही
बता दें कि खलील को बीते 16 फरवरी को मुसरीघरारी से समस्तीपुर आने के क्रम में रास्ते में अपराधियों ने अगवा कर लिया था। मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई थी। शव को छुपाने के लिए मुर्गा फार्म के पास ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। मामले में परिजनों के द्वारा मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 18 फरवरी को एक आरोपी विपुल को हिरासत में लिया। विपुल से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोद शव को बरामद किया था। विपुल द्वारा बताए गए चार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है। इस मामले में पुलिस ने पैसे के लेनदेन की बात बताई थी। बताया गया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे का लेनदेन हुआ था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.