एसएफआई-आइसा के छात्रों द्वारा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के वीसी व रजिस्ट्रार की बर्खास्तगी को लेकर यू आर कॉलेज के मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला लेकर प्रदर्शन किया। सभी छात्र इंकलाब जिंदाबाद, एसएफआई-आइसा जिंदाबाद,एलएनएमयू के कुलपति व कुलसचिव को अविलंब बर्खास्त कर जेल के अंदर बंद करो,छात्र एकता जिंदाबाद,कुलाधिपति की मनमानी नहीं चलेगी आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे।इस मौके पर एक सभा हुई। इसकी अध्यक्षता एसएफआई के कन्हैया कुमार व संचालन आइसा के सुंदरम कुमार ने की।
सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज इकाई संयोजक छोटू कुमार भारद्वाज ने कहा कि राजभवन द्वारा एलएनएमयू को दागी कुलपति देकर बदनाम किया गया है। वहीं कुलसचिव द्वारा भी विश्वविद्यालय में कई घोटाला किया गया है। जिसे हम छात्रों द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मामला उजागर हुए एक सप्ताह से अधिक हो गया है फिर भी सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। अगर सरकार एलएनएमयू के कुलपति व कुलसचिव को बर्खास्त कर नहीं करती है तो तमाम छात्र संगठनों द्वारा गोलबंद होकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका सारा जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। मौके पर मुरारी कुमार पासवान,विक्रम कुमार ठाकुर,मन्नू कुमार साह ,सचिन गुप्ता,नितीश कुमार साह ,कुञ्ज बिहारी शर्मा,राजू कुमार साह,विकास मलिक सुनील कुमार साह छात्र उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.