बैठक:बैठक में छात्र जदयू की जिला कमेटी हुई भंग

समस्तीपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लोहिया आश्रम में बुधवार को छात्र जदयू की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता छात्र जदयू जिलाध्यक्ष रजा अहमद व संचालन रवि कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि संजीत कुशवाहा, जिला सचिव अनस रिजवान, लोकसभा प्रभारी रंधीर कुमार राय व शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम सेवक सिंह मौजूद थे। मौके पर पुरानी कमेटी को भंग करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही नई टीम का गठन किया जाएगा। बैठक में जिला महासचिव विशाल कुमार राय, शुभकान्त ठाकुर, पप्पू कुमार, बलजीत बिहारी, रवि रौशन, चंदन कुशवाहा, अमर कुमार आदि थे।