पंचायत आम चुनाव 2021 के नौवें चरण में जिला के कल्याणपुर की 29 व वारिसनगर की 18 पंचायतों में सोमवार को मतदान कराया गया था। जिसको लेकर मतों की गणना बुधवार को समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा स्थित महिला आईटीआई में कराई जाएगी। बताया जाता है कि इसको लेकर वहां अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है। वहीं सभी को सुबह 6 बजे तक पहुंचने का निर्देश डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) की ओर से दिया गया है।
बताया जाता है कि कलयाणपुर में जिला परिषद के 4 सहित छह पदों के लिए 885 सीट मौजूद हैं। जबकि वार्ड सदस्य के 6 व पंच के 67 सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने से 818 पदों के लिए ही चुनाव कराया गया है। जिसके लिए 3286 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं। इसमें 1745 महिला व 1541 पुरूष उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं वारिसनगर में 551 पद में 60 पंच व 2 वार्ड सदस्य निर्विरोध हैं। इस प्रकार 489 पद के लिए 2007 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा।
64 टेबल पर होगी चार पंचायतों के पंच व सरपंच की मतगणना : पहले चरण में पंच व सरपंच के पदों की मतगणना में देरी बाद तीसरे चरण से डीएम के निर्देश पर एक साथ चार पंचायत के पंच व सरपंच के बैलेट पेपर की गणना की जा रही है। इस बार भी दोनों पदाें के बैलेट पेपर की गणना एक साथ 64 टेबल पर होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.